Skip to content
रोनहाट,अटाल,28 फरवरी: हिमाचल-उत्तराखंड सीमाक्षेत्र त्यूणी में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां हिमाचल की एक (UK 07,DU 4719) ऑल्टो कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।
कार में 7 लोग सवार थे। दर्दनाक दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 व्यक्ति गम्भीर घायल बताया जा रहा है। सभी मृतक और घायल हिमाचल के शिमला जिले के पंद्राणु गांव के निवासी है।
उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक 2 महिलाओं और 2 बच्चों सहित 7 लोग सुबह हिमाचल के पंद्राणु से चले थे। यह सभी उत्तराखंड के त्यूणी के लिए ऑल्टो कार में सवार होकर निकले थे। त्यूणी अटाल मोटर मार्ग से गुजरते हुए यह ऑल्टो कार अनियंत्रित हो गई।
बताया जा रहा है कि कार लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बहुत अधिक चोटें लगने के कारण कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून पहुंचाया गया है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस और एसडीआरएफ को दुर्घटना की सूचना दी। हादसे की खबर मिलते ही त्यूणी थाने से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम को रेस्क्यू में भारी मशक्कत करनी पड़ी। रेस्क्यू टीम ने कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद 2 महिलाओं और 2 बच्चों सहित 6 लोगों को गहरी खाई से बाहर निकाला।
लेकिन जब तक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, तब तक छह लोगों की मौत हो चुकी थी। शव को बामुश्किल गहरी खाई से बाहर निकाल लिया है।