उत्तराखंड में बड़ी सड़क दुर्घटना, खाई में गिरा मैक्स वाहन, 8 लोगों की मौत,3 घायल

Spread the News

देहरादून,09 अप्रैल: नैनीताल के बेतालघाट (Nainital, Betalghat road accident) इलाके में मैक्स वाहन खाई में गिर गया. जिसमें 8 लोगों की जान जाने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि वाहन में 11 लोग सवार थे. जिनमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घटना देर रात की है.

उत्तराखंड के नैनीताल में बड़ा हादसा हो गया जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। नैनीताल जिले के बेतालघाट के पास मैक्स वाहन खाई में गिर गया। इसी बीच आनन-फानन में आपदा कंट्रोल रूम, नैनीताल द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि बेतालघाट के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई । उक्त वाहन (UK04-CC-0495) ऊंचाकोट से महेंद्रनगर नेपाल की ओर जा रहा था, जिसमें 10 लोग सवार थे।

वहीं एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। स्थानीय लोगों व पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए एसडीआरएफ टीम द्वारा घटना में मृत 08 लोगों के शवों को बाहर निकाला गया व 02 अन्य घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। बता दें कि चालक के अतिरिक्त सभी लोग महेन्द्रनगर, नेपाल के निवासी थे।

मृतकों के नाम :-
1. विशराम चौधरी, 50 वर्ष
2. अंतराम चौधरी, 40 वर्ष
3. गोपाल बसनियत, 60 वर्ष
4. उदयराम चौधरी, 55 वर्ष
5. विनोद चौधरी, 30 वर्ष
6. तिलक चौधरी, 45 वर्ष
7. धीरज चौधरी, 45 वर्ष
8. चालक राजेन्द्र कुमार पुत्र श्री हरिराम, निवासी- बासकोट, बेतालघाट, नैनीताल।

घायलों का विवरण
1 छोटू चौधरी उर्फ जनल
2 शांति चौधरी पुत्र धीरज चौधरी

Leave a Comment