संगड़ाह पालर नोहराधार मार्ग पर चलती हुई बस के निकले पिछले पहिए

Spread the News
संगड़ाह 20 अप्रैल: उपमंडल के तहत संगड़ाह-पालर-राजगढ़ रोड़ पर उस समय एक हादसा होने से टल गया जब डुंगी गांव के समीप चलती बस के पिछले टायर निकल गए।
शुक्रवार को नाहन -नौहराधार रुट पर जा रही निजी बस दीपू कोच में करीब 35 यात्री सफर कर रहे थे। गनीमत यह रही कि इस दौरान बस सड़क से बाहर नहीं लुढ़की। जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
बीच सड़क में बस फंसने के कारण हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों सहित कई निजी बसें समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाई। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से संगड़ाह को नौहराधार, राजगढ़, सोलन व‌ शिमला से जोड़ने वाले इस मार्ग पर जल्द यातायात बहाल करने की मांग की है।

Leave a Comment