गिरिपार क्षेत्र की बेटी नेहा बॉलीवुड फिल्म ‘गिल्ट थ्री’ में आएगी नजर

Spread the News
नाहन,24 मार्च: जिला सिरमौर के हरिपुरधार क्षेत्र के छोटे से गांव बियोंग की नेहा बालीवुड फिल्म ‘गिल्ट थ्री’ में सारा खान व नमित खन्ना के साथ नजर आएगी। नेहा दिग्गज अदाकारा सारा खान व नमित खन्ना के साथ अहाना नाम के रोल में नजर आएंगी। फिल्म आगामी दो-तीन माह में शिमारू प्लेटफार्म पर नजर आएगी। नेहा ने बातचीत में बताया कि इससे पूर्व बालीवुड डायरेक्टर राहत शाह काजमी और तारिक खान के साथ पांच प्रोजेक्ट में कार्य किया है। नेहा ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड फिल्म डेब्यू से पूर्व पहाड़ी, पंजाबी, डोगरी वीडियो सॉन्ग में काम किया।
वहीं, राधव सच्चर व कनिका मान के साथ मेहंदी साडे नाम की, सन्नी सिंह, निकिता दत्ता के साथ जिंदगी में, राहत शाह काजमी व तारिक खान के साथ रिश्ते दियां दूरियां, दीपमणि व चाहत खन्ना, रोहण गंडोत्रा के साथ रूला रहे हो पंजाबी एलबम, पंजाबी सांग अरजा में बेहतरीन वीडियो एलबम में कार्य किया है।

Leave a Comment