राजगढ़, 06 मई: सिरमौर जनपद के राजगढ़ उपमंडल से एक दुःखद समाचार सामने आया है,रविवार को गिरी नदी में नहाने उतरे एक युवक की डूबने से मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से घूमने आए तीन युवक गिरी नदी में नहाने उतरे थे। इसी दौरान एक युवक गिरी नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। दोस्तों के चिल्लाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और युवक को बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक युवक दम तोड़ चुका था। हादसे के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस द्वारा दोस्तों के बयान लिए गए है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की तहकीकात जारी है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।