टौंस नदी में डूबने से हरिद्वार के युवक की मौत

Spread the News
पांवटा साहिब, 23 जुलाई : पुलिस चौकी सिंघपुरा के अंतर्गत खोदरी माजरी के समीप टौंस नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक युवक अपने चार दोस्तों के साथ नहाने के लिए नदी में उतरा था। इस दौरान युवक नदी में डूब गया। अन्य दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और युवक के शव को नदी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान अमित राजपूत (पुत्र श्री अरविंद कुमार राजपूत) निवासी जिला हरिद्वार, उत्तराखंड के रूप में हुई है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं घटना की आगामी कार्यवाही की जा रही है। पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Comment