Skip to content
पांवटा/नाहन, 19 मार्च: जिला सिरमौर के उप मंडल पांवटा साहिब और काला अंब में पुलिस ने दड़ा सट्टा लगाते दो आरोपियों को काबू किया है। इस दौरान दोनों आरोपियों के कब्जे से हजारों रुपए की नकदी भी बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर गोंविंद राम निवासी रोनहाट शिलाई को कृपाल-शिला गुरुद्वारा के पास स्थित करियाना दुकान के सामने सरेआम दड़ा सट्टा लगवाते हुए पकड़ा गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 6760 रूपए भी बरामद किये गए। लिहाज़ा आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13A-3-67 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
इसके अलावा पुलिस थाना काला अंब की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान खैरी बाजार के समीप रितेश कुमार निवासी पकडी, तहसील बसन्तपुर जिला सीतामढी बिहार को सरेआम दड़ा सट्टा लगवाते हुये धर दबोचा।
इस दौरान आरोपी के कब्जे से दड़ा सट्टा की पर्चियों सहित एक बॉल पेन तथा 1120 रूपए भी बरामद हुए। मामले में आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13A-3-67 के अंतर्गत पुलिस थाना काला अंब में केस दर्ज किया गया।