रोनहाट में करंट लगने से बिजली बोर्ड के लाइनमैन की मौत

Spread the News
रोनहाट,06 अप्रैल: उपमंडल शिलाई के रोनहाट क्षेत्र में करंट लगने से बिजली बोर्ड के लाइनमैन की मौत का मामला सामने आया है।
पुलिस इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
दर्दनाक हादसा शुक्रवार को रास्त तांदियो क्षेत्र के मानल गांव के पास सामने आया। शिलाई पुलिस के मुताबिक बिजली बोर्ड में कार्यरत लाइनमैन जगत सिंह निवासी पनोग, रास्त तांदियो में बिजली लाइन ठीक करने का काम कर रहा था। इसी बीच उसे अचानक ट्रांसफार्मर से करंट लग गया।
करंट लगने से जगत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर शिलाई की रोनहाट पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल शिलाई भिजवाया। उधर, पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर लिया है और मामले में जांच जारी है।

Leave a Comment