रोनहाट में कार दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत

Spread the News
रोनहाट,18 मार्च: उपमंडल शिलाई के रोनहाट में एक आल्टो ALTO कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना लगभग सायं 6: 35 के आसपास हुई है। जिसमे प्रताप सिंह पुत्र नेंन सिंह निवासी (कोटी) ग्राम पंचायत कोटी बोंच की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है व्यक्ति रोनहट के पास ही भद्रासी में परिवार संग रहता था। व्यक्ति रोनहाट से अपनी गाड़ी (HP 85 1471) में घर की और जा रहा था। तभी रोनहाट मन्दिर से कुछ दूरी पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई और ढांक से लुढ़ककर खाई में जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने सूचना के तुरंत बाद व्यक्ति को खाई से निकालकर रोनहाट PHC पहुँचाया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
SDM शिलाई सुरेंद्र मोहन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रोनहाट में एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें सवार एक 46 वर्ष व्यक्ति की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। ओर पीड़ित परिवार को 25000 फोरी राहत दी जा रही है। दुर्घटना के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Leave a Comment