Skip to content
राजस्थान और पंजाब के मैच में चमकी किस्मत
शिलाई,14 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र से एक और युवा की किस्मत रंग लाई है। इस बार जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र से सम्बंध रखने वाला किसान परिवार का बेटा Dream 11 से लखपति बना है। जिस के बाद उन्हें बधाईयों का तांता लगा हुआ है और क्षेत्र में खुशी की लहर है।
जानकारी अनुसार उपमंडल शिलाई के तहत चियाना गांव के किशन शर्मा उर्फ निशु ने Dream 11 पर बीते कल के मैच में 15 लाख रुपए जीते है। जिसके लिए उन्होंने 125 रुपए की एंट्री लगाई थी।
किशन शर्मा ने बताया कि वह कभी-कभी ही यह
गेम खेलते है। हालांकि, वह वर्ष 2019-20 से यह गेम खेल रहे है। बीते कल का वाक्या सुनाते हुए वह कहते है कि कही से उनके खाते में कल 100 रुपये आये थे, जिसके बाद उन्होंने 125 रुपये लगाकर यह गेम खेला और उन्हें 15 लाख मिले।
उन्होंने कहा कि बीते कल पंजाब-राजस्थान के मैच दौरान उन्होंने लिविंगस्टन को कप्तान व उपकप्तान केशव को बनाया था, हालांकि वह फिर भी काफी पीछे चल रहे थे लेकिन इटमायर ने लास्ट बॉल पर 6 मार कर उन्हें कई पायदान ऊपर चढ़ा दिया और उन्हें 15 लाख का मैसेज प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि उनके आय का साधन खेती से नगदी फसल और दूध बेचकर कमाना है। अब वह इस कमाई को भी आधुनिक तकनीक से खेती करने पर खर्च करेंगे, जिससे उनकी आय दोगुनी हो सके।
बता दें कि किशन शर्मा पुत्र स्वर्गीय सहीराम शर्मा, गांव चियाना घर में ही खेतीबाड़ी कर अपना गुजारा बसर करते है। तीन बहनों के इकलौते भाई पर लगभग 11 साल पहले उस समय घर की जिम्मेवारियों का बोझ आ गया था, जब अचानक उनके पिता का साया उनके सिर से उठ गया।
हालांकि, किशन शर्मा के चार चचेरे भाई भी है, जो उन्हें पूर्ण समर्थन व सहयोग करते है। किशन शर्मा की पत्नी बबली शर्मा भी घर के कामों के साथ उनके हर दुख-सुख मे साथ निभाती है। उनके पास एक बेटा दिव्यांश व एक बेटी नव्या शर्मा भी है।