Skip to content
शिलाई/ नाहन, 04 अप्रैल: सिरमौर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर शिलाई के कफोटा मुईनल रोड स्थित किराए के कमरे में पुलिस ने दबिश दी। जहां से देसी शराब की 57 पेटिया (684 बोतलें) बरामद हुई है। आरोपी की पहचान कुंदन सिंह निवासी सौलह, कांडो-दुगाना तहसील कमरऊ के रूप में हुई है।
दूसरे मामले में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान बनोग- कोलावालाभुड रोड पर कनोटी (अप्पर सुरला बाई फ्रिकेशन) के समीप एक व्यक्ति से देसी शराब की 20 बोतले बरामद की है। आरोपी की पहचान सुरला गांव के रहने वाले मुकेश के रूप में हुई है।
वहीं पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।