शिलाई:  CM के कार्यक्रम से घर लौट रहे युवक की पांव फिसलकर ढांक में गिरने से मौत

Spread the News

शिलाई,13 मार्च: शिलाई में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से घर लौट रहे एक 27 बर्षीय युवक की सड़क से पैर फिसल कर ढांक में गिरने पर मौत हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक शिलाई से रोनहाट रोड़ पर पैदल जा रहा था। तभी बागनाधार के पास सड़क किनारे पैर फिसलकर युवक ढांक से लुढ़कर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया और युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक युवक की पहचान अनिल कुमार पुत्र नैन सिंह
उम्र 27 वर्ष गांव खूबियाड ग्राम पंचायत रास्त रोनहाट के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है युवक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में
शिलाई गया था। और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस घर की ओर लौट था। युवक ने जिस वाहन से वापस घर आना था, वो गाड़ी रोनहाट रोड़ पर बागनाधार के आसपास खड़ी थी। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। युवक का गाड़ी तक पहुंचने से पहले ही पैर फिसलगया और गहरी खाई में जा गिरा और युवक की मौत हो गई।

SHO शिलाई प्रीतम लालटा ने बताया कि 3 बजे के करीब युवक की खाई में गिरने की सूचना मिली मोके पर पुलिस टीम गई। तो युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में कोई शक शुबह नही पाया गया है। मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। शव परिजन को सौंप दिया गया है। मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment