सिरमौर के इस क्षेत्र में दो सगे भाइयों की कार दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत,दूसरा घायल

Spread the News
राजगढ़,31 मार्च: जिला सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें दो सगे भाई सवार थे हादसे में की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है
उपमण्डल की पुलिस चौकी पझौता के तहत शनिवार को एक मारुति ऑल्टो कार नंबर (HP16A-1792) ढलेया के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 27 वर्षीय चालक सुशील पुत्र खजान सिंह ग्राम डिब्बर डाकघर देवठी मझगांव तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर व 30 वर्षीय अनिल पुत्र खजान सिंह दोनों भाई सवार थे।
जिनमें से चालक सुशील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अनिल कुमार घायल हुआ, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा निजी गाड़ी से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया। सुशील और अनिल कार में डिब्बर से शिलाबाग की ओर जा रहे थे कि ढलेया के समीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पुलिस द्वारा शनिवार सांय शव का सिविल अस्पताल राजगढ़ में पोस्टमॉर्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। राजगढ़ पुलिस ने चालक के खिलाफ वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Comment