11 बच्चों का पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाएंगे भाजयुमो शिलाई के अध्यक्ष विजेंद्र तोमर

Spread the News
शिलाई: आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल ठोठा जाखल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जगदीश तोमर ने शिरकत की। और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो शिलाई के अध्यक्ष विजेंद्र तोमर ने भाग लिया।
इस मौके पर बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही गत वर्ष स्कूल में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कार दिए गए।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विजेंद्र तोमर ने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ ही उन्होंने स्कूल के 6th से 12th तक आर्थिक रूप से कमजोर 11 बच्चों के पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने की भी घोषणा की है।
उन्होंने बताया की आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का सालाना खर्चा लगभग 11 हजार रुपए रहता है।
जो कि तब तक दिया जाएगा जब तक बच्चा अपनी 12th की पढ़ाई पूरी न कर लें। इस घोषणा की स्कूल में उपस्थित बच्चों के परिजनों ने खूब सराहना की है।

Leave a Comment