Skip to content
नाहन,28 अप्रेल : सिरमौर जिले की पच्छाद तहसील के शामपुर गांव निवासी अशोक कपूर ने रविवार को आरसीबी और गुजरात के बीच चल रहे मैच पर दाव खेला था। इसमें उन्हें कामयाबी मिली। उनके द्वारा लगाई गई टीम ने 850 अंक प्राप्त किया जिससे उन्हें दूसरा स्थान मिला। वह dream11 की करोड़पति लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे और एक करोड़ के विजेता बने। बता दें कि 32 वर्षीय अशोक कपूर पेशे से ट्रक ड्राइवर है । पिछले कुछ समय से dream11 पर ऑनलाइन टीम लगाते रहे । रविवार को भी उन्होंने 59 रुपए वाली गेम लगाई थी। इसमें उनके कैप्टन वाई जैक ने 100 रन बनाएं जिसने उन्हें अंक तालिका में आगे धकेल दिया। अशोक कपूर को जब वह लाइव इस मैच को देख रहे थे इसी दौरान उन्हें पता चला तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना रह रहा। लोगों को जब इस बात का पता चला अशोक को बधाई देने वालों का तांता लग गया और हर कोई इस उपलब्धि पर खुश है।
अपील – किसी भी तरह के सट्टेबाजी गेम खेलने के लिए न्यूज़ अबतक हिमाचल प्रोत्साहित नहीं करता है। हमारे संस्थान का प्रयास युवाओं को मेहनत के लिए प्रेरित करना है। यदि कोई इस तरह की ऑनलाईन गेम खेलता है तो वह अपने ही जोखिम पर खेलें