LIC अभिकर्ता बंसी शर्मा शिलाई से बने पहले एमडीआरटी

Spread the News

शिलाई,01 जनवरी: जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र शिलाई से LIC अभिकर्ता बंसी शर्मा ने एमडीआरटी क्वालिफाई किया है। एमडीआरटी यानी मिलियन डॉलर राउंड टेबल बीमा क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले अभिकर्ता बनते है,जिनको विदेश में एमडीआरटी सम्मान समारोह में भाग लेने का मोका मिलता है। बंसी शर्मा एमडीआरटी क्वालिफाई करने वाले शिलाई क्षेत्र के पहले अभिकर्ता है। वे पिछले 15 वर्ष से शिलाई के दुर्गम क्षेत्र में लोगो को बीमा के बारे में जागरूक कर रहे हैं । वर्तमान में इनकी लगभग 1000 पोलिसी इनफोर्स है। बंसी शर्मा का कहना है कि शिलाई के सम्मानित लोगो के प्यार से ही यह कार्य संभव हो पाया।‌ उन्होंने अपने विकास अधिकारी नरेश पराशर और एलआईसी शाखा पांवटा के अधिकारियों और कर्मचारियों का मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार जताया।

Leave a Comment