दुखद: सड़क हादसे में संगड़ाह के 19 वर्षीय युवक की मौत

Spread the News

संगड़ाह, 16 जनवरी : उपमंडल के पंचायत शिवपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में शिवपुर के रहने वाले 19 वर्षीय युवक विशाल की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार शाम को हुआ हैं। एक टियागो कार (HP-79-3011) शिवपुर के समीप 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे के दौरान कार में चालक अंकित पुत्र यशपाल निवासी ग्राम पंचायत लाना पालर, रोहित पुत्र भूपाल, और विशाल पुत्र जोगिन्दर निवासी शिवपुर सवार थे, जिनमें से एक युवक विशाल बुरी तरह से जख्मी हो गया था।

स्थानीय लोगों की मदद से विशाल को ददाहू अस्पताल लाया गया था। डॉक्टर ने युवक की हालत को देखते हुए उसे नाहन रैफर कर दिया। विशाल की हालत पल-पल गंभीर होती जा रही थी, लिहजा उसे चंडीगढ़ रैफर किया गया, लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी बृज लाल मेहता ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल युवकों में से एक युवक की पीजीआई ले जाते वक्त मौत हो गई है। जबकि दो युवकों को हल्की चोटें आई हैं।

Leave a Comment