रोनहाट में कार दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत, तीन गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर

Spread the News

रोनहाट में स्वास्थ्य सुविधाएं राम भरोसे,अस्पताल में लटके ताले, घायलों को नहीं मिल पाया प्राथमिक उपचार

रोनहाट,05 फरवरी: उपमंडल शिलाई के उपतहसील रोनहाट में एक अप्लाइड फॉर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि तीन को गंभीर हालत में शिलाई अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक रोनहाट के ठीक सामने गुमराह- हरिपुरधार रोड़ पर एक अप्लाइड फॉर कार टाटा पंच अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिसकी पहचान 60 वर्षीय सन्त राम गाँव नाया पंजोड के रूप में हुई है।

जबकि घायलों की पहचान अनिल कुमार पुत्र सोभाराम उम्र 31बर्ष निवासी गांव कुल्हा (जरवा) व गाड़ी चालक प्रदीप कुमार पुत्र सोभाराम उम्र 29 बर्ष गांव कुल्हा (जरवा) तथा 42 बर्षीय लायक राम पुत्र चंदन सिंह निवासी गांव भापिल (झकांडो) के रूप में हुई है।

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद शिलाई से पांवटा अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

SHO शिलाई प्रीतम लालटा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटनास्थल पर जाकर, घटना की जांच कर रही है।

दुर्घटना के बाद रोनहाट में लोगों में भारी रोष व्याप्त है। क्योंकि जब घटना के बाद लोग घायलों को उपचार के लिए CHC रोनहाट ले गए तो वहां अस्पताल के कमरों में ताले लटके हुए मिले। और घायलों को प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल पाया जिसके कारण एक व्यक्ति ने शिलाई ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया। लोगों का कहना है कि यहां पर स्वास्थ्य सेवाएं राम भरोसे है।

Leave a Comment