Skip to content
चंडीगढ, 6 जून : Kangana Ranaut Slapped By CISF Guard: बाॅलीवुड अभिनेत्री से राजनीतिज्ञ बनी कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षा कर्मी द्वारा थप्पड़ जड़ने की बड़ी खबर सामने आ रही है। महिला सुरक्षा कर्मी की पहचान कुलविंदर कौर के तौर पर बताई जा रही है। सोशल मीडिया में ये खबर आग की तरह फैली हुई है।
कंगना रनौत के राजनीतिक सलाहकार ने मीडिया को बताया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर तैनात सीआईएसएफ (CISF) की महिला गार्ड ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है। सुरक्षा कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। हालांकि, पुख्ता तौर पर नहीं बताया जा रहा, लेकिन जानकारी ये सामने आ रही है कि सीआईएसएफ गार्ड कंगना के किसानों के खिलाफ बयानों को लेकर खफा थी।
मिल रही जानकारी के मुताबिक कंगना रनौत को फ्लाइट यूके 707 (UK 707) में दिल्ली जाना था। सिक्योरिटी चैक के बाद कंगना बोर्डिंग करने जा रही थी। इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कंगना रनौत के साथ सफर कर रहे मयंक मधुर ने भी कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने का प्रयास किया।
अंतिम समाचार के मुताबिक कमांडेंट कार्यालय में कुलविंदर कौर से पूछताछ की जा रही है। घटना बुधवार दोपहर साढ़े 3 बजे की बताई जा रही है। उधर, शाम 5 बजे के बाद कंगना रनौत दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। घटनाक्रम की जांच को लेकर सीआईएसएसफ ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है।