Skip to content
शिमला, 05 दिसंबर : हिमाचल प्रदेश में पिछले 70 दिनों से चल रहा सूखे का दौर जल्द खत्म होगा और इंद्रदेव मेहरबान होंगे। राज्य के मैदानी इलाकों में बादल जमकर बरसने वाले हैं। साथ ही हिल्स स्टेशन शिमला और मनाली सहित पहाड़ी इलाक़ों में बर्फ की सफेद चादर नजर आएगी। मौसम विभाग ने हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है।
विभाग ने आठ और नौ दिसंबर को राज्य के सभी मैदानी जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। प्रदेश में अक्तूबर और नवंबर में बारिश नहीं होने से सूखे के हालात बनने लगे हैं और लोग बादलों के बरसने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बारिश नहीं होने से सूखी ठंड पड़ रही है और सुबह पाले की सफेद चादर बिछ रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सात दिसम्बर की शाम से पश्चिमी विक्षोभ राज्य में सक्रिय होगा और इसका असर आठ से 10 दिसंबर तक रहेगा। उन्होंने कहा कि आठ व नौ दिसम्बर को राज्य में बारिश-बर्फबारी देखने को मिलेगी। मैदानी जिलों में बारिश होने की संभावना है, जबकि पर्वतीय जिलों में बर्फ गिरेगी। मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में आठ दिसम्बर को बादलों के गरजने और बिजली चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लोगों को घरों से बाहर निकलने पर एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि आठ जिलों में येलो अलर्ट रहेगा इनमें सिरमौर, सोलन, शिमला, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिले शामिल हैं।