नववर्ष पर दुखद खबर: शिमला के मतियाना में कार हादसे में तीन युवकों की मौत

Spread the News
शिमला: हिमाचल प्रदेश में नए साल के आगाज पर शिमला से बुरी खबर है. यहां पर आधी रात को एक कार खाई में गिर गई और तीन युवकों की मौत हो गई. शिमला के मतियाना में यह हादसा हुआ है. पुलिस ने देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शवों को खाई से निकाला. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. उधर ठियोग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है.
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक की लापरवाही और तेज गति बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. इस हादसे को लेकर ठियोग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.
बताया जा रहा है कि मतियाना में पेट्रोल पंप के पास यह घटना पेश आई है. बीती रात साढ़े 11 बजे के करीब हादसे के बाद धमाके की आवाज लोगों ने सुनी तो मौके की तरफ दौड़े. इस दौरान जब तक तीनों युवकों को कार से निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि ये युवक शिमला से लौट रहे थे. लोगों ने ही हादसे की सूचना पुलिस को दी थी. हालांकि, अब तक पूरी तरह से इनकी पहचान नहीं हो पाई है. उधर, घटना के बाद से नव वर्ष की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

Leave a Comment