पांवटा साहिब: राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मेडल जीतने पर सिरमौर की बेटियों का हुआ सम्मान

Spread the News

पांवटा साहिब: 11नवंबर: राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने वाली प्लेयर्स की टीम पांवटा साहिब पहुंची जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ।

 

गोवा में हुई राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की महिला कबड्डी टीम गोल्ड मैडल जीतने के बाद पहली बार पांवटा साहिब पहुंची। यहां हिमाचल टीम की कप्तान पुष्पा राणा, साक्षी शर्मा, अंजू सिंघानिया व तन्वी का स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में चारों खिलाड़ियों को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। हिमाचल प्रदेश कबड्डी टीम की कप्तान पुष्पा राणा ने कहा कि कबड्डी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचना हमारे माता-पिता और गुरुजनों सहित कबड्डी एसोसिएशन की देन है। उन्होंने कहा कि जब भी हम अपने देश व प्रदेश के लिए मैडल लाते हैं तो हमारे लोगों का हमें बहुत प्यार मिलता है, जिस कारण हमारा उत्साह बढ़ता है।

पुष्पा राणा ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहें और अधिक समय खेल मैदान में बिताएं, क्योंकि खेलकूद से जहां शरीर का विकास होता है तो वहीं बुरी आदतों से भी दूर रहते हैं। उन्होंने कहा कि खूब मेहनत करें और आगे बढ़कर अपने देश का नाम रोशन करें।

इस मौके पर सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा ने कहा कि बेटियां के आगे बढऩे के पीछे उनके माता-पिता का हाथ है, क्योंकि उन्होंने अपनी बेटियों को आगे बढऩे का मौका दिया। बेटियां भी अपनी मेहनत पर खरी उतरीं। और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

इस मौके पर कब्बड्डी एसोसिएशन जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा सहित इंड्रस्ट्रीलिस्ट नरेंद्र पाल सहोता, वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी चौहान व दर्जनों बड़े चेहरे मौजूद रहे।

Leave a Comment