सिरमौर के 19 अंतरराज्यीय नाके पर पुलिस का कड़ा पहरा: पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू

Spread the News
लोकसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सिरमौर में कानून व्यवस्था को जांचा
नाहन,05 अप्रैल: लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसको लेकर पुलिस लगातार काम कर रही है। पुलिस की नौ अंतरराज्यीय समन्वय बैठकें हुई हैं। यह जानकारी आज नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने दी। उन्होंने कहा कि एसपी व डीएसपी स्तर पर भी यह बैठकें आयोजित हुई हैं। जैसा कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पहले चरण में चुनाव है। ऐसे में दो बार अंतरराज्यीय बैठकें एसएचओ स्तर पर करवाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं ताकि बॉर्डर को ठीक प्रकार से सील किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर का 226 किलोमीटर जो सीमांत क्षेत्र है। उसपर नजर रखने के साथचोर रास्तों पर भी पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला की 126 किलोमीटर की सीमा हरियाणा के साथ लगती है, दो किलोमीटर उत्तर प्रदेश तथा 97 किलोमीटर की सीमा उत्तराखंड के साथ लगती है। अन्य राज्यों के साथ सीमाएं होने के चलते संवदेनशीलता बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस के साथ सीआरपीएफ, आईटीबीपी तीन थानों में लगाई है।
सीमाओं पर भी जांच के साथ गश्त भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 19 अंतरराज्यीय नाके सिरमौर में लगे हैं, जिनमें से पांच उत्तराखंड व 14 हरियाणा के साथ हैं। उत्तराखंड के साथ लगने वाले सभी पांच नाकों तथा हरियाणा के साथ लगने वाले 14 नाकों में से सात नाकों पर स्टाफ लगा दिया गया है।
बाकि पर भी काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कालाअंब पुलिस थाना में पुलिस कर्मियों के साथ बैठक के अलावा पांवटा साहिब में उत्तराखंड सीमा पर निरीक्षण किया गया है। जिला में 46 प्रतिशत तक हथियार लोगों की ओर से पुलिस थानों में जमा करवा दिए गए हैं।
निर्देश दिए गए हैं कि उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के चुनाव से पहले यानि 19 अप्रैल तक शत-प्रतिशत हथियार जमा हो जाएं। पुलिस द्वारा सात मामले एनडीपीएस व 17 मामले शराब के पकड़े गए हैं। हालांकि, अभी इसमें काफी गुंजाइश है। उन्होंने बताया कि आठ बॉटलिंग प्लांट है। ऐसे में इनकी आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर ठीक प्रकार से निगरानी को लेकर निर्देश दिए गए हैं। होमगार्ड की गार्द को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा, एएसपी योगेश रोल्टा, डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत, डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment