Skip to content
शिमला,09 मार्च: पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और विधायक आरएस बाली ने कांगड़ा में कहा कि फौज में सेवारत हिमाचली फौजियों को निगम के होटलों में रहने पर पचास फीसदी की छूट दी जाएगी। यह सुविधा उन्हें साल के आठ महीने मिलेगी, जबकि मार्च से लेकर जून के चार महीने तक उन्हें 30 फीसदी की छूट दी जाएगी। साथ ही होटल में रहने वाले फौजियों को खाने पर अतिरिक्त से 30 फीसदी की छूट दी जाएगी। बाली ने कहा कि यही सुविधा सूबे के पूर्व सैनिकों और सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी मिलेगी।
महाशिवरात्रि के दिन उन्होंने प्रदेश के इन वर्गों को सुविधा देने के लिए यह घोषणा की है और सोमवार को निगम की ओर से इन सुविधाओं के लिए अधिसूचना जारी हो जाएगी। उसके बाद से तीनों श्रेणी के लोगों और उनके परिवारों के लिए यह सुविधा शुरू हो जाएगी। बाली ने इस दौरान शनिवार को पालमपुर से अंब तक वंदे भारत बस सेवा शुरू करने का भी ऐलान किया। सुबह आठ बजे हाईटेक सुविधा से लैस वॉल्वो बस पालमपुर से चलेगी और नगरोटा, कांगड़ा और देहरा से होते हुए बस अंब तक पहुंचेगी। इससे जिले के लोगों को वंदे भारत ट्रेन सुविधा से जुड़ने की सुविधा मिल जाएगी। प्रदेश और इसके बाहर निगम के किसी भी होटल में ठहरने और खाने पर उन्हें यह छूट मिलेगी।