Skip to content
शिमला,01 मार्च: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से लकदक हो गए हैं। राज्य के किन्नौर, कुल्लू, लाहुल-स्पीति व चंबा जिला के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से गुरुवार को राज्य के कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 1 मार्च से राज्य में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं।
इसके प्रभाव से पहली से तीन मार्च तक राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी, अंधड़ चलने व बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार पहली मार्च को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, दो मार्च को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में बहुत भारी बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। चार मार्च को उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर मौसम खराब बना रह सकता है।