हिमाचल में विधायकों के 6 पद रिक्त, विधानसभा सचिव ने जारी की अधिसूचना

Spread the News

शिमला,01 मार्च: आयोग्य करार दिए गए विधायकों की सीटों पर उपचुनाव की कवायद शुरू हो गई है। विधानसभा सचिव ने इन सीटों को खाली घोषित कर दिया ह। अब खाली सीटों के इस रिकार्ड पर चुनाव का फैसला चुनाव आयोग को करना है। चुनाव आयोग उपचुनाव का फैसला करता है तो सभी छह सीटों पर चुनाव दोबारा होगा। विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। सभी सीटों को 29 फरवरी से खाली किया गया है। इससे पूर्व गुरुवार को ही सभी छह बागियों को आयोग्य करार देने का फैसला विधानसभा अध्यक्ष ने दिया था। इसके बाद शाम को सीटों के खाली होने की अधिसूचना भी जारी कर दी। जिन विधानसभा सीटों को खाली घोषित किया गया है उनमें विधानसभा क्षेत्र 18 धर्मशाला, विस क्षेत्र 21 लाहुल-स्पीति, विस क्षेत्र-37 सुजानपुर, विस क्षेत्र-39 बड़सर, विस क्षेत्र-42 गगरेट और विस क्षेत्र-45 कुटलैहड़ शामिल हैं। गौरतलब है कि सत्ता पक्ष की ओर से सत्र के दौरान कटौती प्रस्ताव और बजट पारित करने के दौरान व्हिप जारी किया गया था।

इस दौरान सभी 40 विधायकों को सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए थे। विधानसभा में जो शिकायत हुई उसमें यह कहा गया कि छह विधायक गैर हाजिर थे। धर्मशाला से सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, लाहुल-स्पीति से रवि ठाकुर, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो को लेकर शिकायत दी गई थी और इस शिकायत के आधार पर ही बुधवार को दो चरणों में सुनवाई पूरी की गई और इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने फैसला सुरक्षित रख लिया। गुरुवार को इन सभी की सदस्यता रद्द कर दी गई। इसके बाद सीटों के खाली होने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई।

Leave a Comment