हिमाचल में 12वीं के छात्र ने Dream11 से जीते 3 करोड़ रुपये..

Spread the News
बिलासपुर,26 अप्रैल: IPL की बदौलत हिमाचल पहाड़ी राज्य से एक और युवा करोड़पति बन गया है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह युवा 12वीं कक्षा का छात्र है और उसने हिमाचल से अब तक कि सबसे ज्यादा राशि जीती है। यह अपने आप में एक कीर्तिमान है।
भले ही कुछ लोगों का मानना है कि Dream11 पर गेम खेलना जोखिम भरा है और इसकी लत युवाओं को बर्बाद कर रही है। लेकिन यह भी सच है कि हिमाचल प्रदेश के कई युवाओं ने करोड़ों, लाखों रुपये भी इसी गेम के माध्यम से जीते है। इसी कड़ी में अब हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से मामला सामने आया है। जहां कक्षा 12वीं का छात्र Dream11 में टीम बनाकर 3 करोड़ की राशि जीत गया है।
जानकारी के अनुसार जिला बिलासपुर के नैनादेवी के तहत गांव जंडोर के रहने वाले एक साधारण परिवार के बेटे ने Dream11 से 3 करोड़ की राशि जीती है। Dream11 से 3 करोड़ की राशि जीतने वाले की पहचान गौरव राणा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र अभी मात्र 18 साल है और वह कक्षा 12वीं का छात्र है।
गौरव के पिता पेशे से फोटोग्राफर हैं और इसी से वो घर का खर्च चलाते हैं। तीन करोड़ राशि जीतने वाला गौरव हिमाचल प्रदेश में इकलौता विजेता बना है। उधर, रातों-रात करोड़पति बने गौरव के पिता ने बताया कि अभी तक हमें यकीन ही नहीं हो रहा है कि भगवान कि कृपा हम पर इस कद्र बरसी है।
उन्होंने बताया कि कई बार पैसों की इतनी तंगी होती थी कि अपनी जरूरतों तक का गला घोंटना पड़ता था। गौरव के पिता ने बताया कि चारों और से बधाई संदेश आ रहे हैं। बेटे द्वारा इतना अधिक पैसा प्राप्त हुआ है, भरोसा करना मुश्किल हो रहा है।
वहीं, इस बाबत गौरव ने बताया कि उसने Dream11में पिछले 11 दिन पहले से ही किस्मत आजमाना शुरू किया। आज 3 करोड़ राशि जीत कर बहुत खुश हूं। हालांकि उन्होंने भी अपील की है कि कोई भी युवा इसकी लत न लगाएं, सावधानी पूर्वक खेलें।
अपील – किसी भी तरह के सट्टेबाजी गेम खेलने के लिए  न्यूज़ अबतक हिमाचल प्रोत्साहित नहीं करता है। हमारे संस्थान का प्रयास युवाओं को मेहनत के लिए प्रेरित करना है। यदि कोई इस तरह की ऑनलाईन गेम खेलता है तो वह अपने ही जोखिम पर खेलें।

Leave a Comment