Skip to content
शिमला,27 फरवरी: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट करने वाले कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि विधायकों की नाराजगी कांग्रेस से नहीं है। मुख्यमंत्री को अगर बदला जाता है तो सभी विधायक वापस आ जाएंगे। राजेंद्र राणा ने यह जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल और पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ल को दी है। राणा ने बताया कि नाराजगी को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अवगत करा दिया गया है। अब पार्टी को ही आगामी फैसला लेना है। उधर, सूत्रों ने बताया कि नाराज कांग्रेस विधायकों ने इस मांग के पूरा नहीं होने की स्थिति में पार्टी से इस्तीफे देने की बात भी पार्टी हाईकमान को कही है।