रिधिमा शर्मा ने किया टॉप
हिमाचल की स्टेट टॉपर – 10 वीं कक्षा सरकारी स्कूल नादौन की रिधिमा शर्मा
99.86% (699/700)
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव विशाल शर्मा ने सोमवार को ही घोषणा कर दी थी कि आज 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
74.61 प्रतिशत रहा रिजल्ट
साल 2024 में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 74.61 रहा. इस बार 91622 छात्रों ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा दी. जिसमें से 67988 छात्रों ने परीक्षा को पास किया. इसके अलावा 10474 छात्रों को एग्जाम में कंपार्टमेंट आई है. वहीं, 12613 विद्यार्थी 10वीं परीक्षा परिणाम में असफल घोषित किए गए हैं. गौरतलब है कि साल 2023 में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा था. जो कि इस साल घटकर 74.61 रह गया है.
Himachal Pradesh Board Results 2024: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक साइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.