शिमला से अमृतसर के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू, सांसद ने दिखाई हरी झंडी

Spread the News

शिमला, 18 नवंबर : हिमाचल की राजधानी शिमला से अमृतसर के लिए नियमित रूप से चलने वाली हवाई सेवा शुरू हो चुकी है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने शनिवार को फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगी। इससे पर्यटकों के साथ कारोबारियों को भी लाभ होगा। इस सेवा के शुरू होने के बाद सड़क से लगभग सात घंटे में तय होने वाला सफर अब मात्र एक घंटे में हो जाएगा। यह उड़न अमृतसर से सुबह 8:20 बजे शिमला पहुंचेगी और सुबह 8:45 बजे अमृतसर के लिए उड़ान भरेगी। इस हवाई यात्रा के लिए यात्रियों को 2 हजार 400 रुपये चुकाना पड़ेगा।

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि दिल्ली से शिमला फ्लाइट के बाद अब अमृतसर शिमला फ्लाइट भी शुरू हो गई है, इससे हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस फ्लाइट के शुरू होने से हिमाचल प्रदेश और शिमला को बड़ा लाभ होगा। कश्यप ने शीर्ष नेतृत्व का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही शिमला हवाई अड्डे का विस्तारीकरण भी किया जाएगा। जिससे इसमें सुविधा बढ़ेगी।

शिमला हवाई अड्डे में अब हवाई जहाज की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है, जो कि अच्छे संकेत है। अमृतसर, दिल्ली, धर्मशाला एंव कुल्लू, इस प्रकार काफी स्थानों के साथ अब शिमला की कनेक्टिविटी भी बढ़ गई है।

Leave a Comment